24 घंटे में हो जन शिकायतों का निबटारा
– महापौर ने नगर आयुक्त को पत्र लिख दिया निर्देश- नयी बाजार सब्जी मंडी में तैनात होंगे अतिरिक्त सफाई कर्मीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम की शाखाओं को बार-बार निर्देश देने के बाद भी जन समस्याओं से संबंधित शिकायतों का निबटारा नहीं होने पर महापौर वर्षा सिंह ने नाराजगी जतायी है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को पत्र लिख […]
– महापौर ने नगर आयुक्त को पत्र लिख दिया निर्देश- नयी बाजार सब्जी मंडी में तैनात होंगे अतिरिक्त सफाई कर्मीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम की शाखाओं को बार-बार निर्देश देने के बाद भी जन समस्याओं से संबंधित शिकायतों का निबटारा नहीं होने पर महापौर वर्षा सिंह ने नाराजगी जतायी है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को पत्र लिख महापौर ने 24 घंटे के अंदर लंबित शिकायतों को निष्पादित करते हुए निगम की सभी शाखाओं में संचिका तैयार करने को कहा है. इसमें महापौर के यहां से जो भी पत्र जाए, उसका निष्पादन करते हुए उक्त संचिका के माध्यम से नियत समय पर सूचित करने को कहा है. इसके अलावा महापौर ने नयी बाजार सब्जी मंडी की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए वहां पर दो अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती करने को कहा है. नयी बाजार सब्जी मंडी चार वार्डों के बीच का इलाका है. वहां बड़े पैमाने पर सब्जी का बाजार लगता है. शहर के तमाम लोग सुबह-शाम सब्जी, फल व मांस-मछली की खरीदारी करने वहां पहुंचते हैं, लेकिन गंदगी का आलम ऐसा है कि बगैर नाक पर रू माल रखे आप बाजार में प्रवेश नहीं कर सकते हैं.