शहर के लोगों से ऑन लाइन रू-ब-रू हुए एसएसपी

– फोटो है. दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर नॉउ के तत्वावधान में शुक्रवार शाम एसएसपी कार्यालय स्थित पुलिस-पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया. इसमें एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा शहर के सैकड़ों लोगों से फेसबुक के मुजफ्फरपुर नॉउ के पेज पर ऑन लाइन रु-ब-रु हुए. इस मौके पर पेज के एडमिन पंकज कुमार पटवारी, जौहर सिद्दिकी व अंचित संभव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 2:02 AM

– फोटो है. दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर नॉउ के तत्वावधान में शुक्रवार शाम एसएसपी कार्यालय स्थित पुलिस-पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया. इसमें एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा शहर के सैकड़ों लोगों से फेसबुक के मुजफ्फरपुर नॉउ के पेज पर ऑन लाइन रु-ब-रु हुए. इस मौके पर पेज के एडमिन पंकज कुमार पटवारी, जौहर सिद्दिकी व अंचित संभव एसएसपी के साथ उपस्थित थे. इस दौरान लोगों ने शहर में हो घट रही अपराधिक घटना, छिनतई, लूट, छेड़खानी, फर्जीवारा के अलावा शहर के अन्य ज्वलंत मुद्दों पर एसएसपी से सवाल किया. इस पर एसएसपी ने सभी प्रश्नों का उत्तर दिया. इसमें कई मामले में त्वरित कार्रवाई करने का भी वादा किया. लड़कियों ने महिला कॉलेज के पास बदमाशों की जमावाड़ा पर भी शिकायत किया. इस पर एसएसपी ने शनिवार से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version