Advertisement
सरैया में नवरात्र को ले निकाली शोभा यात्रा
सरैया : प्रखंड मे वासंतीय नवरात्र के लिए शुक्रवार को पीपरा व रघावा छपरा जगदंबा स्थान के लिए कलश यात्रा निकाली गई.पीपरा माई स्थान के लिए सरैया से कलश यात्रा प्रारंभ हुआ जो बखरा, अंबारा होते हुय गंडक नदी के तट रेवा घाट पहुंचा. जाहां से पूजन उपरांत 1100 कलश यात्राी पवित्र जल लेकर गरजे-बाजे […]
सरैया : प्रखंड मे वासंतीय नवरात्र के लिए शुक्रवार को पीपरा व रघावा छपरा जगदंबा स्थान के लिए कलश यात्रा निकाली गई.पीपरा माई स्थान के लिए सरैया से कलश यात्रा प्रारंभ हुआ जो बखरा, अंबारा होते हुय गंडक नदी के तट रेवा घाट पहुंचा. जाहां से पूजन उपरांत 1100 कलश यात्राी पवित्र जल लेकर गरजे-बाजे के साथ पूजा पंडाल के लिय रवाना हुए.
बीस किलोमीटर के दूरी पैदल चलकर कलश यात्राी पूजा मंडप पहुंचे. जहां आचार्य रामचंद्र मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोचार उपरांत कलश स्थपित किया गया. मौके पर पुजारी नागेन्द्र भगत, कमेटी के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल राय, सुरेन्द्र राय, सुनील कुमार राजू चौधरी आदी ने भाग लिया. उधर रधवा छपरा से प्रारंभ कलश यात्रा बसैठा, बसंतपुर होते हुए रेवाघाट पहुंचा.
जहां पूजन उपरांत 251 कलश यात्राी पवित्र जल लेकर गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ जो अंबारा चौक, बतरैलिया, बखरा होते हुए पूजा मंडप पहुंचा. जहां पंडित रत्नेश्वर मिश्र के द्वारा के बैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा पंडाल मे कलश स्थापित हुआ. मैके पर पूजा समिति के अध्यक्ष लखिन्द्र पंडित, कृष्णा सिंह, रंजीत कुमार, अजय सिंह सहित दजैनो लोग मैजूद थे.
महारु द्र यज्ञ को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
मीनापुर. रघई घाट पुल के निकट मधुबन कांटी गांव में 22 मार्च से आहूत महारु द्र यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में है. राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी, रंजीत सहनी व रामनाथ सहनी आदि ग्रामीणों ने यज्ञ में विधि व्यवस्था को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है. सुरक्षा के लिए व्यवस्था के लिए मीनापुर,सिवाइपट्टी व पानापुर ओपी को आवेदन दिया है.
कलश यात्रा आज
कांटी. क्षेत्र के सरमसपुर माई स्थान में होने वाली चैत बृहत दुर्गा पूजा समिति के सानिध्य में 501 कुआंरी कन्याओं ने शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी के कलवारी घाट से गाजे बाजे के साथ कलश के यज्ञ स्थल पहुंचेगी. इसकी तैयारी को लेकर यज्ञ समिति के अध्यक्ष जगदीश दास बनाये गये हैं. मौके पर अशोक चौधरी, प्रभु पासवान, मुखिया महादेव राम, जनार्दन त्रिपाठी, महेश प्रसाद भगत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement