कदाचार में पकड़े गये तो जाना होगा जेल

मैट्रिक परीक्षा : मुख्य सचिव ने परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरतने का दिया निर्देश मुजफ्फरपुर : कदाचार के भरोसे परीक्षा दे रहे छात्रों की अब खैर नहीं. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्र शनिवार से खुद परीक्षा की कमान संभालेंगे. सभी केंद्र अब इन दोनों अधिकारियों की निगरानी में होंगे. कदाचार में लिप्त पाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 8:47 AM
मैट्रिक परीक्षा : मुख्य सचिव ने परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरतने का दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर : कदाचार के भरोसे परीक्षा दे रहे छात्रों की अब खैर नहीं. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्र शनिवार से खुद परीक्षा की कमान संभालेंगे. सभी केंद्र अब इन दोनों अधिकारियों की निगरानी में होंगे. कदाचार में लिप्त पाये गये परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर जेल भेजा जायेगा.
परीक्षा के केंद्र के आसपास घूमने वालों को देखते ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं. यही नहीं, कदाचार में सहायता करते अगर अभिभावक व सहयोगी पकड़े जाते हैं तो बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई होगी. गुरुवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मैट्रिक परीक्षा संचालन की गहन समीक्षा किया. बैठक में डीआइजी अजय कुमार, डीएम अनुपम कुमार, एसएसपी रंजीत मिश्र उपस्थित थे.
जिला सूचना केंद्र में हुई बैठक में डीएम ने जिले में चल रही मैट्रिक परीक्षा के बारे में मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हो रही है. अबतक अभी तीन परीक्षार्थी कदाचार में पकड़े गये हैं. इन पर दो-दो हजार जुर्माना लगाया गया है.इधर, डीएम ने सभी उड़न दस्ता दल को परीक्षा केंद्र पर लगातार पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version