खून का नमूना ले फरजी स्वास्थ्य टीम फरार

मुजफ्फरपुर : शहर के लोगों के घर में घुस कर पैथोलॉजिकल जांच करने वाली टीम शुक्रवार को फरार हो गयी. इस्लामपुर में गुरुवार को कई लोगों का ब्लड सेंपल लेने के बाद टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को दोबारा आने की बात कही थी. लेकिन, प्रभात खबर में प्रमुखता से फरजी स्वास्थ्य जांच की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 8:49 AM
मुजफ्फरपुर : शहर के लोगों के घर में घुस कर पैथोलॉजिकल जांच करने वाली टीम शुक्रवार को फरार हो गयी. इस्लामपुर में गुरुवार को कई लोगों का ब्लड सेंपल लेने के बाद टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को दोबारा आने की बात कही थी. लेकिन, प्रभात खबर में प्रमुखता से फरजी स्वास्थ्य जांच की खबर प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को टीम इस्लामपुर नहीं आयी.
हालांकि, यहां के कई लोग दिन भर उसका इंतजार करते रहे. मोहल्ले के मो नौशाद ने बताया कि टीम ने कहा था कि कल आयेंगे. आप खाली पेट रहियेगा. हमलोग इस इंतजार में थे कि वे लोग आयेंगे तो उसके बारे में तहकीकात करेंगे, लेकिन खुद को केंद्रीय टीम कहने वाली टीम का एक भी सदस्य नहीं आया.
ब्लड सेंपल लेकर चला गया
मोहल्ले के गुलाब आलम कहते हैं कि उन लोगों ने मेरा ब्लड सेंपल लिया था. कहा था कि रिपोर्ट कल आकर दूंगा. लेकिन टीम नहीं पहुंची. टीम में शामिल लोगों ने घर के कई लोगों का वजन लिया था. उन लोगों की जांच नहीं की. वजन लेने का मतलब हमें समझ में नहीं आया. मेरे यहां जांच हुई तो मुहल्ले के कुछ लोग जमा हो गये थे. उनमें से कुछ लोगों का ब्लड लिया था, लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं मिली.
नहीं पता, क्यों लिया सेंपल
शजदा खातून कहती हैं कि खुद को सेंट्रल टीम बता कर कुछ लोग हमारे यहां आये थे. घर के लोगों का वजन लिया. मेरी बहू का ब्लड
शुगर टेस्ट सहित लिपिक प्रोफाइल जांच करने की बात कही. सबका वजन माप कर वे लोग चले गये. यहां इतने सारे घर हैं, लेकिन हमारे घर में ही वे क्यों आये, यह पता नहीं चला. इस जांच से क्या फायदा होगा. यह भी नहीं बताया. हमें यह नहीं पता है कि वे वजन माप कर क्यों ले गये.

Next Article

Exit mobile version