मड़वन में डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
मड़वन. मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त हो. इसके लेकर शनिवार को परीक्षा की पहली पाली में नवराष्ट्र विद्यालय पताही में डीएम अनुपम कुमार, एसएसपी रंजीत मिश्र, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार समेत कई दंडाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने केंद्र के बाहर बैठे लोगों को हटाने का निर्देश दिया. जांच के दौरान किसी छात्र […]
मड़वन. मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त हो. इसके लेकर शनिवार को परीक्षा की पहली पाली में नवराष्ट्र विद्यालय पताही में डीएम अनुपम कुमार, एसएसपी रंजीत मिश्र, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार समेत कई दंडाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने केंद्र के बाहर बैठे लोगों को हटाने का निर्देश दिया. जांच के दौरान किसी छात्र के पास से कोई पुरजा नहीं मिला. उसके बाद अधिकारियों टीम एलपी शाही महाविद्यालय पहुंची. यहां पर निरीक्षण करने के बाद डीएम ने केंद्राधीक्षक अशोक कुमार को खिड़की के अगल बगल में साफ सफाई करने की बात कही. इसके बाद अधिकारियों का काफीला शहर की ओर निकल पड़ा.