एनडीएम सरकार में था कानून का राज : नंद किशोर
साहेबगंज. एनडीए की सरकार में कानून का राज था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के विकास की चिंता नहीं है. अब उन्हें अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है. इस कारण उन्होंने अनैतिक गंठबंधन कर लिया है. उक्त बातें शनिवार को नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कही. श्री यादव खेमकरना में आयोजित जनसभ को संबोधित […]
साहेबगंज. एनडीए की सरकार में कानून का राज था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के विकास की चिंता नहीं है. अब उन्हें अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है. इस कारण उन्होंने अनैतिक गंठबंधन कर लिया है. उक्त बातें शनिवार को नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कही. श्री यादव खेमकरना में आयोजित जनसभ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि भाजपा के सरकार से हटने के बाद आपराधिक घटनाएं बढ़ी है. विकास योजनाओं में लूट मची है. बिचौलिए मालामाल हो रहे हैं. गरीबों के कल्याण के नाम पर योजनाओं की घोषणा हो रही है, लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा है. श्री यादव ने विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार को सबक सिखाने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता भागीरथ शाही व संचालन रामनिवास सिंह, धन्यवाद ज्ञापन गीता कुमार ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, रविंद्र सिंह, सुफल् झा, सुधीर ठाकुर आद मौजूद थे.