शेखपुर ढाब में बम की अफवाह
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब गांव में सुबह छह से दोपहर एक बजे तक बम मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गयी. अहियापुर पुलिस ने बताया कि गांव में सड़क किनारे एक लोहे की पाइप रखा था. जिसे ग्रामीणों ने बम समझ लिया. जानकारी मिलने पर जमादार रामेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे थे. […]
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब गांव में सुबह छह से दोपहर एक बजे तक बम मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गयी. अहियापुर पुलिस ने बताया कि गांव में सड़क किनारे एक लोहे की पाइप रखा था. जिसे ग्रामीणों ने बम समझ लिया. जानकारी मिलने पर जमादार रामेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे थे. एंबुलेंस चालक पर प्राथमिकीमुजफ्फरपुर. बोचहां थाना क्षेत्र के लोहसरी गांव निवासी आमोद मिश्रा ने अहियापुर थाना में अपने पुत्र निराला की मौत के आरोप में एंबुलेंस (बीआर 06पीए 0188) के चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल चालक फरार है. एंबुलेंस घटना के बाद से अहियापुर थाना में जब्त है. पांच मार्च को गाड़ी की ठोकर से आमोद मिश्रा का पुत्र जख्मी हो गया था. 19 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.