शिक्षा सर्वांगीण विकास का माध्यम बने, महज किताबी ज्ञान का नहीं
फोटो :: दीपक- आदर्श बिहार छात्र संघ का स्थापना दिवससंवाददाता, मुजफ्फरपुरआदर्श बिहार के निर्माण के लिए शिक्षण संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करना होगा. यह तभी संभव है जब छात्र, शिक्षक, अभिभावक व सरकार मिल कर इसके लिए पहल करेंगे. यह बातें विवि वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कही. वे […]
फोटो :: दीपक- आदर्श बिहार छात्र संघ का स्थापना दिवससंवाददाता, मुजफ्फरपुरआदर्श बिहार के निर्माण के लिए शिक्षण संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करना होगा. यह तभी संभव है जब छात्र, शिक्षक, अभिभावक व सरकार मिल कर इसके लिए पहल करेंगे. यह बातें विवि वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कही. वे शनिवार को विवि सीनेट हॉल में आयोजित आदर्श बिहार छात्र संघ के स्थापना दिवस सह प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. अध्यक्षता करते हुए संघ के महानगर अध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद सिंह ने कहा, शिक्षा सर्वांगीण विकास का माध्यम बने, न कि महज किताबी ज्ञान का माध्यम. समारोह को डॉ संजीव कुमार, डॉ ध्रुव कुमार सिंह, आलोक कुमार, डॉ अनिल धवन, डॉ कुमार बलवंत सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर 15 मार्च को संघ की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के चौदह विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.