मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने किया मदरसों का निरीक्षण
फोटो दीपक 15 मुजफ्फरपुर : शहर के मदरसों को मदरसा बोर्ड से संबद्धता देने के लिए शनिवार को मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सैयद मोहिजिबुल हसन ने दो मदरसों का जायजा लिया. दामोदरपुर स्थित दारुल उलूम अहले सुन्नत अलमीया अनवारुल उलूम मदरसा की व्यवस्था देखकर वे संतुष्ट हुए. उन्होंने कहा कि मदरसे का कागजात सही […]
फोटो दीपक 15 मुजफ्फरपुर : शहर के मदरसों को मदरसा बोर्ड से संबद्धता देने के लिए शनिवार को मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सैयद मोहिजिबुल हसन ने दो मदरसों का जायजा लिया. दामोदरपुर स्थित दारुल उलूम अहले सुन्नत अलमीया अनवारुल उलूम मदरसा की व्यवस्था देखकर वे संतुष्ट हुए. उन्होंने कहा कि मदरसे का कागजात सही हुआ तो इसे संबद्धता दी जा सकती है. मदरसा के मुआयने में समय मदरसा के अध्यक्ष मो इरफान दानिश व बसीर सरदार साथ थे. इसके बाद चेयरमैन ने कंबलशाह दरगाह के समीप सोगरा स्टेट मदरसा का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सचिव तौहीद आलम को बिल्िंडग बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वे संबद्धता के लिए विचार करेंगे. निरीक्षण के समय सैयद अख्तर अली, अमित सिंह मौजूद थे.