बोचहां. प्रखंड के कन्हारा हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को कलश शोभा यात्रा के साथ नौ दिवसीय अखंड रामधुन महायज्ञ आरंभ हुआ. आचार्य स्वामी अभ्यानंद जी महाराज वृंदावन वाले ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 251 कन्याओं ने बुधनगरा बूढ़ी गंडक नदी से जलभर कर यज्ञ स्थल पर लाया. यज्ञ में सभी देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है. मौके पर आयोजक मंडल के मनोज सहनी, रामबाबू सिंह, अमीत कुमार, लाल बाबू सिंह, डॉ कैलाश सहनी, बिनोद सहनी सहित कई लोग मौजूद थे.
बोचहां में कलश यात्रा
बोचहां. प्रखंड के कन्हारा हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को कलश शोभा यात्रा के साथ नौ दिवसीय अखंड रामधुन महायज्ञ आरंभ हुआ. आचार्य स्वामी अभ्यानंद जी महाराज वृंदावन वाले ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 251 कन्याओं ने बुधनगरा बूढ़ी गंडक नदी से जलभर कर यज्ञ स्थल पर लाया. यज्ञ में सभी देवी देवताओं की प्रतिमा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है