कांटी व शहर में नहीं रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर. कांटी व शहर में रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. भिखनपुरा ग्रिड ने बिजली शट डाउन किये जाने की जानकारी से फीडर को अगवत करा दिया है. एस्सेल ने बताया कि कांटी स्थित 11 केवी फीडर से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. यह फीडर सुबह दस बजे से चार बजे शाम तक शट डाउन […]
मुजफ्फरपुर. कांटी व शहर में रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. भिखनपुरा ग्रिड ने बिजली शट डाउन किये जाने की जानकारी से फीडर को अगवत करा दिया है. एस्सेल ने बताया कि कांटी स्थित 11 केवी फीडर से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. यह फीडर सुबह दस बजे से चार बजे शाम तक शट डाउन में रहेगा. यहां आरसीडी काम के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होगी. रविवार को ही शहर में टाउन 1 फीडर से लोगों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक एनएचएआइ द्वारा लाइन शिफ्ट किये जाने को लेकर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.