मतदाता सूची में नहीं हो रहा सुधार
मुजफ्फरपुर. मतदाता सूची में नाम व पता में गड़बड़ी की सुधार की धीमी प्रगति पर निर्वाचन आयोग ने आपत्ति जतायी है. आयोग के उपसचिव संजय कुमार ने पत्र लिख कर बताया है कि निर्वाचक सूची में सुधार काम कई जिले में शुुुरु ही नहीं हुआ है. कुछ जिले में धीमी रफ्तार से सुधार काम चल […]
मुजफ्फरपुर. मतदाता सूची में नाम व पता में गड़बड़ी की सुधार की धीमी प्रगति पर निर्वाचन आयोग ने आपत्ति जतायी है. आयोग के उपसचिव संजय कुमार ने पत्र लिख कर बताया है कि निर्वाचक सूची में सुधार काम कई जिले में शुुुरु ही नहीं हुआ है. कुछ जिले में धीमी रफ्तार से सुधार काम चल रहा है, जबकि निर्वाचक सूची में गुणवत्ता व सुधार के लिए 15 फरवरी को पटना में बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें स्पष्ट रुप से सभी निर्वाचक व सहायक निर्वाचक पदाधिकारी को बताया गया था कि वोटर लिस्ट का सुधार युद्ध स्तर पर किया जाये. सूबे में छह लाख सो अधिक वोटर को डुप्लीकेट चिह्नित किया गया था. एक वोटर का कई जगह नाम पकड़ा गया था. मुजफ्फरपुर में 28 हजार वोटर की दोहरी प्रविष्टि है.