बोचहां में टीइटी फेल चार सौ अभ्यर्थी मेधा सूची में
बोचहां में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में धांधली- बीडीओ व बीइओ के संयुक्त जांच में मामले का खुलासा- 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये- पूर्व के नियोजन में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता की आशंकाप्रतिनिधि, बोचहांप्रखंड में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए प्राप्त आवेदनों में टीइटी के 50 प्रतिशत प्रमाण पत्र फर्जी पाये […]
बोचहां में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में धांधली- बीडीओ व बीइओ के संयुक्त जांच में मामले का खुलासा- 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये- पूर्व के नियोजन में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता की आशंकाप्रतिनिधि, बोचहांप्रखंड में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए प्राप्त आवेदनों में टीइटी के 50 प्रतिशत प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं. बीडीओ रविरंजन व बीइओ रवींद्र नाथ ने इन आवेदनों की संयुक्त रूप से जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि टीइटी पास अभ्यर्थी ने अपने अंक पत्र में ज्यादा अंक दिखा कर आवेदन किया है. करीब चार सौ से अधिक वैसे अभ्यर्थियों ने आवेदन दिये हैं, जिन्होंने टीइटी पास भी नहीं किया है, लेकिन गलत प्रमाण पत्र संलग्न कर दिया है. इनका नाम प्रखंड की मेधा सूची में आ चुका है. बीडीओ रविरंजन ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी. इन अधिकारियों ने आशंका प्रकट की है कि पूर्व में हुए नियोजन में भी इस तरह की अनियमितता हुई होगी. मामले की जांच होने पर बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर होने की आशंका व्यक्त की गयी है. जांच में फर्जी प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करने वालों में अतुल कुमार झा, विनेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, किरण कुमारी, मो इफ्तेखार हैदर, कुमारी शुभकला, रमेश कुमार, माधुरी कुमारी, मो अंजार, रेयाज अख्तर, वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमाऱ, विपिन कुमार, प्रशांत कुमार, पिंकी कुमारी, गौरी कुमारी सहित चार सौ से अधिक अभ्यर्थी शामिल हैं.