कुढ़नी में स्वर्ण व्यवसायी से छिनतइ
कुढ़नी. थाना क्षेत्र के बलिया चौक से दक्षिण शनिवार की शाम हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियो ने स्वर्ण व्यवसायी से 25 हजार मूल्य के जेवरात, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस लूट ली. इस दौरान विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की.इस बाबत स्वर्ण व्यवसायी विकास कुमार ने कुढ़नी थाना में […]
कुढ़नी. थाना क्षेत्र के बलिया चौक से दक्षिण शनिवार की शाम हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियो ने स्वर्ण व्यवसायी से 25 हजार मूल्य के जेवरात, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस लूट ली. इस दौरान विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की.इस बाबत स्वर्ण व्यवसायी विकास कुमार ने कुढ़नी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रमण कुमार ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. स्वर्ण व्यवसायी विकास कुमार की फकूली ओपी के रजला चौक पर खुशी ज्वेलर्स नाम की आभूषण दुकान है. शनिवार को वह दुकान बंद करके बाइक से कुढ़नी स्थित अपने घर लौट रहा था. इसी बीच काला रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने विकास कुमार की बाइक रोक कर डिक्की मेँ रखे जेवरात मोबाइल ड्राइविंग लाइसेंस व पांच हजार नकद लूट ली.सभी अपराधियो की उम्र 30 वर्ष के करीब थी.