कटरा में पंस व ग्रामीण आवास सहायकों की बैठक
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में शनिवार को पंचायत सचिव व ग्रामीण आवास सहायकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ दीपक राम ने की. बीडीओ ने सचिवों को पंचायत मुख्यालय में उपस्थित रहने, शिक्षक नियोजन की मेधा सूची ससमय प्रकाशित करने, लंबित योजनाओं को 10 दिनों में पूरा करने आधर कार्ड के लिए अवैध […]
कटरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में शनिवार को पंचायत सचिव व ग्रामीण आवास सहायकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ दीपक राम ने की. बीडीओ ने सचिवों को पंचायत मुख्यालय में उपस्थित रहने, शिक्षक नियोजन की मेधा सूची ससमय प्रकाशित करने, लंबित योजनाओं को 10 दिनों में पूरा करने आधर कार्ड के लिए अवैध वसूली की सूचना तत्काल देने का निर्देश दिया. वहीं सहायकों को 2015-16 की सूची उपलब्ध कराने को कहा. कटरा में राजद कार्याकर्ताओं की बैठक कटरा. प्रखंड परिसर में शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अबु सलीम दुलारे की अध्यक्षता में हुई. इसमें पूर्व सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के द्वारा जनहित में किये जा रहे पदयात्रा में पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में भाग लेने का निर्णय लिया गया. मौके पर चंदेश्वर प्रसाद, डॉ लडले, खुर्शीद आलम, रामविनोद राय सहित कई लोग मौजूद थे.