सुहागिन महिलाओं ने की ईशर गणगौर पूजा

फोटो माधवसिकंदरपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में ईशर गणगौर की मूर्ति स्थापितआज होगा सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर ईशर पूजा का विसर्जनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सिकंदरपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में ईशर गणगौर तीज महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां स्थापित ईशर गणगौर पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. होली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 2:03 AM

फोटो माधवसिकंदरपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में ईशर गणगौर की मूर्ति स्थापितआज होगा सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर ईशर पूजा का विसर्जनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सिकंदरपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में ईशर गणगौर तीज महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां स्थापित ईशर गणगौर पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. होली के अगले दिन से शुरू तीज महोत्सव की पूर्णाहूति के मौके पर काफी संख्या में सुहागिन महिलाएं व बालिकाओं ने ईशर गणगौर की पूजा की. महिलाएं होलिका दहन की राख से बनी आठ पिंडी व गोबर की आठ बड़ी गणगौर को लेकर पूजन स्थल पर पहुंची थी. पूजा के बाद मिट्टी के बरतन में दूब बिछाकर लायी गयी पिंडियों को लाया गया. इन पिंडियों का विसर्जन रविवार को सिकंदरपुर घाट पर किया जायेगा. विसर्जन के लिए महिलाएं पिंडियों के साथ सोलह कुओं का पानी व दूब लेकर नदी तक तक जायेगी. मंच की ओर से सिकंदरपुर घाट पर सिवर्जन की व्यवस्था की गयी है. पूजा के आयोजन में रामजी भरतीया, संयोजक रोशन नाथानी, अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, श्याम डालमिया, संजय जगनानी, संजय अग्रवाल, सूरज अग्रवाल सहित कई लोगों की भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version