15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस आज, निकलेगी प्रभात फेरी

मुजफ्फरपुर: बिहार दिवस के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार दिवस की पूर्व संध्या से ही दूधिया रोशनी व रंगबिरंगे बल्बों से कलेक्ट्रेट परिसर जगमगा रहा है. रविवार सुबह सात बजे प्रभात फेरी के साथ बिहार दिवस का आगाज होगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुबह सात बजे बीबी […]

मुजफ्फरपुर: बिहार दिवस के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार दिवस की पूर्व संध्या से ही दूधिया रोशनी व रंगबिरंगे बल्बों से कलेक्ट्रेट परिसर जगमगा रहा है.

रविवार सुबह सात बजे प्रभात फेरी के साथ बिहार दिवस का आगाज होगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुबह सात बजे बीबी कॉलेजिएट से कल्याणी सरैयागंज होते भारत माता पार्क तक प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसमें विद्यालयों के छात्र व छात्रएं शामिल होंगे.

इसके बाद समाहरणालय परिसर में सुबह 8:30 बजे साइकिल रैली निकाली जायेगी जो सरैयागंज टावर, राणी सती मंदिर से होते हुए नेहरू स्टेडियम तक जायेगी. 11 बजे पूर्वाह्न् से जिला परिषद सभागार में पेटिंग प्रतियोगिता व स्वच्छता पर अंतर विद्यालय सेमिनार का आयोजित किया गया है. खुदीराम बोस स्टेडियम में पूर्वाह्न् 9 बजे से प्रशासन इलेवन व आइओसी के बीच 20-20 क्रिकेट का आयोजन किया है. इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में शतरंज, बैडमिंटन व टेबुल टेनिस खेल का आयोजन होगा. शाम में आतिशबाजी व दीपोत्सव का कार्यक्रम होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें