जनसंपर्क के लिए अभाविप ने निकाला बाइक जुलूस

फोटो :: दीपक 1मुजफ्फरपुर.शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी 26 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. इसके लिए परिषद की ओर से पूरे राज्य में जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार को जिला इकाई की ओर से बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस एलएस कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:03 PM

फोटो :: दीपक 1मुजफ्फरपुर.शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी 26 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. इसके लिए परिषद की ओर से पूरे राज्य में जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार को जिला इकाई की ओर से बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस एलएस कॉलेज से निकला, जो विवि कैंपस, पीजी ब्वॉयज हॉस्टल, गन्नीपुर, आरडीएस कॉलेज, अघोरिया बाजार होते हुए कलमबाग चौक पहुंचा. नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य केशरी नंदन शर्मा ने किया. उन्होंने कहा, शिक्षा के सुधार के लिए परिषद के अभियान को अपार जन समर्थन मिल रहा है. युवा खुद इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहते हैं. ऐसे में 26 मार्च का आंदोलन ऐतिहासिक होगा. जुलूस में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनंजय सिंह, विवि अध्यक्ष अजीत कुमार, रविशंकर, श्वेताभ विनीत, राहुल कुमार, डॉ मुकुल शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version