निजी स्कूलों के सामने अधिकारियों ने घुटना टेका

मुजफ्फरपुर. निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में आवाज मुखर होने लगी है. दीवान रोड स्थित जकीहसन कैंपस में अभिभावकों ने बैठक कर स्कूलों के मनमानी रवैये के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. अध्यक्षता मानवाधिकार संस्थान के महासचिव मो इश्तेयाक ने की. लोगों ने कहा, दुबारा नामांकन, कॉपी किताब, मिसलेनियस चार्ज, ड्रेस, जूते, टाइ बेल्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 9:03 PM

मुजफ्फरपुर. निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में आवाज मुखर होने लगी है. दीवान रोड स्थित जकीहसन कैंपस में अभिभावकों ने बैठक कर स्कूलों के मनमानी रवैये के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. अध्यक्षता मानवाधिकार संस्थान के महासचिव मो इश्तेयाक ने की. लोगों ने कहा, दुबारा नामांकन, कॉपी किताब, मिसलेनियस चार्ज, ड्रेस, जूते, टाइ बेल्ट के नाम पर लूट मची है. यानी शिक्षा देने के बदले दुकान चला रहे हैं. निजी स्कूलों के हरकत के सामने जिले के आलाधिकारी घुटना टेक चुके हैं. हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी निजी स्कूलों में लागू कराने की हिम्मत किसी आला अधिकारियों में नहीं है. लोगों ने बहुत सारे स्कूल सीबीएसइ का बोर्ड लगा कर अभिभावकों को ठग रहे हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों में खानापूर्ति होती है. मौके पर लोकेश कुमार, शकील आलम, कमल किशोर, मुकेश कुमार, मो मुश्ताक, अजय श्रीवास्तव, अंजार आलम ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version