बिहार दिवस पर गांव की सफाई
मुजफ्फरपुर. कांटी प्रखंड के दादर कोल्हुआ पंचायत में रविवार की सुबह में गांव के युवाओं ने युवा शक्ति संघ के बैनर तले सफाई अभियान चलाया. इस दौरान सड़क व सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गयी. यह अभियान वार्ड नौ, 10 व 11 में चला. इसमें पूर्व मुखिया अनिल पासवान, भारतेंदु भारती, गायत्री देवी, वार्ड नौ […]
मुजफ्फरपुर. कांटी प्रखंड के दादर कोल्हुआ पंचायत में रविवार की सुबह में गांव के युवाओं ने युवा शक्ति संघ के बैनर तले सफाई अभियान चलाया. इस दौरान सड़क व सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गयी. यह अभियान वार्ड नौ, 10 व 11 में चला. इसमें पूर्व मुखिया अनिल पासवान, भारतेंदु भारती, गायत्री देवी, वार्ड नौ के पार्षद रकतू सहनी, दीपक कुमार, रिंकू शामिल थे.