मुजफ्फरपुर. दामूचक बेकरी व्यवसायी सुनील सिंह की हत्या के राज का खुलासा उसकी मां इंदू देवी ने अहियापुर थाने को दिये बयान में किया है. उन्होंने ने कहा है कि वह मूल रूप से औराई थाना के देकुली भौरों स्थान की रहने वाली है. वर्तमान में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामूचक मोहल् ला में एक किराये के मकाने में रहती है. उनका बेटा सुनील सिंह उसी मोहल्ला के गुड्डू सिंह के साथ मिल कर बेकरी का कारोबार करता था. दोनों ने कारोबार में सात लाख रुपये लगाये थे. शनिवार रात जब सुनील अपने हिस्से का पैसा मांगने गुड् डू के पास पहुंचा तो वह पैसा देने से इनकार कर दिया व मारपीट कर घर पहुंचा गया. इसके बाद परिजनों ने सुनील को सदर अस्पताल ले गये. जहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएसमसीएच रेफर कर दिया. वहां पहुंचने पर चिकित्सक ने सुनील को मृत घोषित कर दिया.
लेन-देन में हुई सुनील की हत्या!
मुजफ्फरपुर. दामूचक बेकरी व्यवसायी सुनील सिंह की हत्या के राज का खुलासा उसकी मां इंदू देवी ने अहियापुर थाने को दिये बयान में किया है. उन्होंने ने कहा है कि वह मूल रूप से औराई थाना के देकुली भौरों स्थान की रहने वाली है. वर्तमान में काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामूचक मोहल् ला में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है