औराई के यूवक की मुजफ्फपुर में मौत

हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा गया शवऔराई. थाना क्षत्र के औराई पंचायत के देवकुली गांव निवासी स्व. सोकिन्द्र सिंह केपुत्र सुनिल कुमार ( 32) को गंभीर रूप से जख्मी हालत में शनिवार की देर रात मुजफ्फर के दामुचक में सड़क किनारे पाया गया. जख्मी अवस्था में परीचय पत्र के आधार पर उसके ससुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 11:03 PM

हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा गया शवऔराई. थाना क्षत्र के औराई पंचायत के देवकुली गांव निवासी स्व. सोकिन्द्र सिंह केपुत्र सुनिल कुमार ( 32) को गंभीर रूप से जख्मी हालत में शनिवार की देर रात मुजफ्फर के दामुचक में सड़क किनारे पाया गया. जख्मी अवस्था में परीचय पत्र के आधार पर उसके ससुर हथौड़ी थाना के कफेन गांव निवासी नथुनी राय व साला अरूण राय को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे उक्त दोनो ने उसे सदर अस्पताल ले गये. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. उन्होने बताया की अर्द्ध रात्रि को पुन: मां जानकी अस्पताल ले गये. वहां से भी एसकेएमसीएच ले जाया गया. जहां करीब 3:25 बजे अहले सुबह में एसकेएमसीएच में मृत्त घोषित कर दिया गया. परीजनो ने शव को सुबह औराई के देवकुली गांव ले आये. औराई थाना पर स्थानीय पवन पटेल, संजय पटेल व अन्य के सहयोग से हत्या की आशंका जताते हुऐ अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराने के लिऐ पहुंचे. जहां से थानाध्यक्ष बबन बैठा ने घटनास्थल से लेकर एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने व मामला दर्ज की सलाह देकर भेज दिया. करीब 12 बजे के बाद शव को पुन: लोग लेकर मुजफ्फरपुर गये. जहां से खबर लिखने तक शव रास्ते में ही था. विशेष जानकारी नही मिल सकी.

Next Article

Exit mobile version