दुर्गा पूजा : ब्रह्मचारिणी माता के जयकारा से गूंजा कोना-कोना

– देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़ संवादाता, मुजफ्फरपुर’या देवि सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमों नम:’ से शहर का कोना-कोना गूंजने लगा है. पावन पवित्र वासंतिक नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को पूजा के लिए शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 12:05 AM

– देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़ संवादाता, मुजफ्फरपुर’या देवि सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमों नम:’ से शहर का कोना-कोना गूंजने लगा है. पावन पवित्र वासंतिक नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को पूजा के लिए शहर के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह-शाम जय माता दी की जयकार से घंटों माता के मंदिर गूंजते रहे. खास कर देवी मंदिर, बगलामुखी मंदिर, काली मंदिर, सिद्धिदात्री मंदिर, संतोषी माता मंदिर व वैष्णव माता मंदिर में पूजा-आराधना के लिए काफी भीड़ देखी गयी. घरों में भी भक्तों ने पूजन-अर्चन कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया.आज शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी माता की पूजा-आराधना की गयी. पंडित विनय कुमार झा सूर्य बताते हैं कि ब्रह्मचारिणी माता विष्णु स्वरूपा हैं. पवित्र मनोभाव से माता की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों को देवी ब्रह्मचारिणी मनोवांछित फल देती हैं. विष्णु स्वरूपा होने के कारण इस दिन भगवान विष्णु की साधना करने वाले भक्तों की भी हर इच्छा पूरी होती है. भगवान विष्णु के सहस्त्र नाम का पाठ करने वाले को मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं दूसरी ओर जिले के प्रसिद्ध सिद्ध एवं शक्तिपीठों यथा कटरा के चामुंडा स्थान, पानापुर के भष्मी देवी स्थान के अलावे कांटी के छिन्नमस्तिका माता मंदिर, सरैया के थावे वाली माई लछुआर वाली, खरौना जयराम के दुर्गा मंदिर आदि में भी श्रद्धालुओं एवं साधकों की भीड़ उमड़ने लगी है.

Next Article

Exit mobile version