एसकेएमसीएच में एइएस की खंगाली गयी फाइल

– स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आज करेंगे समीक्षासंवाददाता, मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के आगमन को लेकर एसकेएमसीएच प्रशासन रविवार को दिन भर तैयारी में जुटा रहा. एइएस के पॉजिटिव मरीजों का डाटा तैयार किया जा रहा है. बताया जाता है कि वर्ष 2014 में एइएस के कुल करीब साढ़े तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 12:05 AM

– स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आज करेंगे समीक्षासंवाददाता, मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के आगमन को लेकर एसकेएमसीएच प्रशासन रविवार को दिन भर तैयारी में जुटा रहा. एइएस के पॉजिटिव मरीजों का डाटा तैयार किया जा रहा है. बताया जाता है कि वर्ष 2014 में एइएस के कुल करीब साढ़े तीन सौ मरीज भरती किये गये. 11 अप्र्रैल से 2 जुलाई तक भरती कुल 319 मरीजों में से 103 ने दम तोड़ दिया था. मई 2014 में इससे पीडि़त जहां तीन बच्चों की मौत हुई थी, वहीं जून 2014 में 100 बच्चों ने इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया. बाद में भी इसके मरीज आते रहे. इन रिकार्ड को तैयार कर प्रधान सचिव के समीक्षा बैठक में रखा जायेगा. हो सकता है, इसके बारे में वे जानकारी लें. अस्पताल अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने बताया कि प्रधान सचिव एइएस को लेकर बैठक करेंगे. साथ ही एमसीआइ की आपत्तियों पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. ताकि उसका निराकरण हो सके. चमकी से पीडि़त मरीज भरती मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीआइसीयू में रविवार को चमकी और तेज बुखार से पीडि़त एक बच्चे को भरती किया गया. वह अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर निवासी मुकेश ठाकुर का पुत्र अरुण कुमार (2 वर्ष) बताया गया है. बताया जाता है कि पीआइसीयू में ऐसे लक्षण वाले तीन मरीज पहले से ही भरती है. उनमें छोटी कल्याणी निवासी उपेंद्र शर्मा का पुत्र जीतेंद्र कुमार, हथौड़ी थाना क्षेत्र के बरहेता निवासी विजय साह के पुत्र अक्रांत कुमार (9 वर्ष) और शिवहर जिला के तरियानी थानांतर्गत हिसम्मा निवासी रामप्रवेश साह का पुत्र धर्मेंद्र कुमार (दो वर्ष) भरती बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version