इशर गणगौर पूजा संपन्न

फोटो ::: माधव मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को ईशर गणगौर महोत्सव मनाया गया. सुबह में स्थानीय अन्नपूर्णा मंदिर में ईशर गणगौर की पूजा-अर्चना की गयी. इस पूजन में कुंडारा माटी, गोबर, हरी दुभी आदि का उपयोग किया गया. बताया जाता है कि इस पर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 12:05 AM

फोटो ::: माधव मुजफ्फरपुर. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को ईशर गणगौर महोत्सव मनाया गया. सुबह में स्थानीय अन्नपूर्णा मंदिर में ईशर गणगौर की पूजा-अर्चना की गयी. इस पूजन में कुंडारा माटी, गोबर, हरी दुभी आदि का उपयोग किया गया. बताया जाता है कि इस पर्व को कुंवारी कन्या अच्छे वर की प्राप्ति के लिए एवं नवविवाहिता अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए करती है. शाम में चार बजे व्रतियों ने सीढ़ी घाट पर अपने-अपने परिवार के साथ जाकर ईशर गणगौर का विसर्जन किया. महोत्सव में युवा साथियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. संयोजक रोशन नाथानी, श्याम डालमिया, संजय जगनानी, संजय अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, राहुल नाथानी, आकाश कंडोई, अनिल गायेनका आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.