बिहार दिवस पर नहीं दिखे जदयू नेता
मुजफ्फरपुर : बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जदयू नेताओं का उपस्थित नहीं रहना चर्चा का विषय बना रहा. भारत माता पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के सांसद से लेकर विधायक तक उपस्थित थे. यही नहीं वैशाली सांसद के प्रतिनिधि ने समारोह में शामिल हुए. सांसद अजय […]
मुजफ्फरपुर : बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जदयू नेताओं का उपस्थित नहीं रहना चर्चा का विषय बना रहा. भारत माता पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के सांसद से लेकर विधायक तक उपस्थित थे. यही नहीं वैशाली सांसद के प्रतिनिधि ने समारोह में शामिल हुए. सांसद अजय निषाद, गायघाट विधायक वीणा देवी, औराई विधायक राम सूरत राय ने समारोह में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया. वही जदयू का कोई कार्यकर्ता व नेता न तो मुख्य समारोह में आये. और न ही साइकिल रैली में ही शामिल हुए. हालांकि जदयू के कार्यकर्ताओं का इस संबंध में कहना था कि सभी लोग पटना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये हुए है. मामला चाहे जो भी हो. लेकिन बिहार दिवस में इनका उपस्थित नहीं रहना