जमानत पर छूटा किताब दुकानदार

किताब दुकानदार अजय कुमार पर नगर थाने में एस चंद्र कंपनी के संजीत कुमार राघव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उस पर कंपनी का नकली किताब बेचने का आरोप है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रविवार को उसे 41 सी के तहत जमानत दे दी गयी है. यहां बता दें कि शनिवार को विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 1:03 AM

किताब दुकानदार अजय कुमार पर नगर थाने में एस चंद्र कंपनी के संजीत कुमार राघव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उस पर कंपनी का नकली किताब बेचने का आरोप है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रविवार को उसे 41 सी के तहत जमानत दे दी गयी है. यहां बता दें कि शनिवार को विजय बुक कॉर्नर पर छापेमारी की गयी थी, जहां से दर्जनों नकली किताब जब्त किया गया था. फायरिंग पर परेशान रही पुलिस सदर थाना के भगवानपुर में रविवार को फायरिंग की सूचना पर पुलिस परेशान रही. छानबीन में पता चला कि किसी ने गोली चलने की अफवाह फैला दी थी. हालांकि जांच में मामला गलत निकला.

Next Article

Exit mobile version