वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की ओर से रविवार को जालान आयुर्वेदिक अस्पताल में योग साधना शिविर का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन सदगुरु सदाफल देव साहित्यकार महेंद्र मधुप ने किया. योग संघ की सचिव सुलभा ने कहा कि विश्व योग दिवस के अवसर पर यूजीसी से जुड़े प्रत्येक स्कूल में महिला व पुरुष योग शिक्षक तैनात किये जायेंगे. योग शिक्षकों को जालान आयुर्वेदिक अस्पताल तैयार करेगा. इस मौके पर धीरज कुमार, चंद्रेश्वर महाराज, चंद्र किशोर, रंजू, कुमारी मुस्कान सहित कई लोग मौजूद थे.
जालान आयुर्वेदिक अस्पताल में योग साधना
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की ओर से रविवार को जालान आयुर्वेदिक अस्पताल में योग साधना शिविर का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन सदगुरु सदाफल देव साहित्यकार महेंद्र मधुप ने किया. योग संघ की सचिव सुलभा ने कहा कि विश्व योग दिवस के अवसर पर यूजीसी से जुड़े प्रत्येक स्कूल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है