आकाश हत्याकांड से जुड़े राजनाथ के तार
मुजफ्फरपुर: आकाश हत्याकांड से भी शातिर राजनाथ सहनी के तार जुड़े थे. कई चर्चित डकैती कांड को अंजाम दे चुका राजनाथ सहनी सुपारी किलर भी था. अप्रैल 2014 में ब्रrापुरा थाना के लक्ष्मी चौक के पास आकाश की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. छानबीन में उस समय भी राजनाथ का नाम सामने […]
मुजफ्फरपुर: आकाश हत्याकांड से भी शातिर राजनाथ सहनी के तार जुड़े थे. कई चर्चित डकैती कांड को अंजाम दे चुका राजनाथ सहनी सुपारी किलर भी था. अप्रैल 2014 में ब्रrापुरा थाना के लक्ष्मी चौक के पास आकाश की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. छानबीन में उस समय भी राजनाथ का नाम सामने आया था. आकाश की हत्या के लिए उसे एक गिरोह ने सुपारी दी थी. हत्या की साजिश जेल में रचने में बात सामने आयी थी. सुपारी देने वाले गिरोह का एक सक्रिय सदस्य जेल में बंद था. उसी समय राजनाथ जेल से छूट कर बाहर आया था. हत्याकांड को अंजाम देकर वह फरार हो गया था.
दो-तीन माह तक फरार रहने के बाद सितंबर माह में अयाची ग्राम में बैंक मैनेजर वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर डकैती करने पहुंचा था. आठ सदस्यों के साथ राजनाथ डकैती करने गया था. दरवाजा तोड़ने के समय मैनेजर घर के अंदर से शोर मचाने लगा, जिस पर राजनाथ ने उसे पर गोली चला
दी थी.
पुलिस ने ली राहत की सांस
राजनाथ की मौत से उत्तर बिहार के कई जिलों की पुलिस ने राहत की सांस ली है. वह अब तक पचास से अधिक डकैती कांड को अंजाम दे चुका था. दरभंगा , मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी. दरभंगा के सिंघवाड़ा थाना में भी उस पर प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने उसे रिमांड पर भी लिया था. जुलाई 2011 में उसने अपने साथियों के साथ मनियारी के मुरौल गांव में डकैती की थी, जिसमें लाइसेंसी बंदूक सहित लाखों का माल लूट लिया था. बंदूक को सड़क किनारे फेंक दिया था.
कांटी क्षेत्र था ठिकाना
अक्सर घटना को अंजाम देकर राजनाथ कांटी इलाके में ही शरण लेता था. उसका ससुराल भी कांटी में ही है. वह तीन बच्चों का पिता था. उसके गिरोह में रसूलपुर का संजीत मंडल, कांटी थाना के कलवाड़ी निवासी सकलदेव सहनी, कोल्हुआ का परशुराम सहनी,मुकेश सहनी, सोनू सहनी, लालबाबू ,कांटी के ही गोसाइ टोला निवासी शंभु पासवान, पहाड़पुर निवासी मुकेश साह व राकेश साह व लाल बाबू सहनी उर्फ कोकड़ा शामिल था. कोकड़ा उसका रिश्तेदार भी था.
किसने की राजनाथ की हत्या ?
शातिर राजनाथ सहनी की हत्या के पीछे गैंगवार है या कोई अन्य मामला है, इसकी तहकीकात पुलिस कर रही है. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग से लेकर आपसी मतभेद का भी मामला सामने आ रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि उसे बुला कर शराब पिलायी गयी, शराब पिलाने के बाद गला काट कर उसकी हत्या कर दी. उसकी हत्या में गिरोह के सदस्य ही शामिल हैं.
‘गुरु’ की कर दी थी हत्या
पांच-सात साल पूर्व तक राजनाथ सहनी शातिर डकैत पोला राम गिरोह के साथ डकैती को अंजाम देता था. वह पोला को अपना गुरु मानता था, लेकिन बाद में पोला ने राजनाथ की मां से शादी कर ली थी, जिसके कारण उसने अपने साथी मुनचुन पासवान के साथ मिल कर कोल्हुआ में पोला की गोली मार कर हत्या कर दी थी.