संयुक्त भवन के बरामदे में बनाया शौचालय

मुजफ्फरपुर: संयुक्त भवन(मिनी सचिवालय) में निर्माण के नाम पर मनमानी चल रही है. अधिकारी अपनी सुविधा के लिए भवन के स्वरुप को ही बिगाड़ने में लगे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब बरामदा में शैाचालय का निर्माण हो रहा है. यही नहीं, कार्यालय के कचहरी रोड से इंट्रेस वाले खाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:11 AM
मुजफ्फरपुर: संयुक्त भवन(मिनी सचिवालय) में निर्माण के नाम पर मनमानी चल रही है. अधिकारी अपनी सुविधा के लिए भवन के स्वरुप को ही बिगाड़ने में लगे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब बरामदा में शैाचालय का निर्माण हो रहा है. यही नहीं, कार्यालय के कचहरी रोड से इंट्रेस वाले खाली स्थान पर शौचालय की टंकी बनाने की भी योजना है.

जानकारी के अनुसार आरइओ के अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर बरामदा पर शौचालय का निर्माण हुआ है, जबकि संयुक्त भवन में किसी तरह के निर्माण व सौंदर्यीकरण प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश पर ही हो सकता है. संयुक्त भवन का रख-रखाव की जिम्मेदारी भवन प्रमंडल को, लेकिन हैरत की बात यह है कि बगैर भवन निर्माण के अनुमति के ही निर्माण कराया जा रहा है. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को इस संबंध में जानकारी तक नहीं दी गयी है.

1964 में बना था संयुक्त भवन . संयुक्त भवन का निर्माण 1964 में कराया गया था. तीन तल्ला वाले इस भवन में करीब 200 कमरे है. इसमें 50 से अधिक कार्यालय है. सभी कार्यालय के साथ बाथ रुम की सुविधा है. भवन के सौंदर्यीकरण व साफ- सफाई के लिए पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर कार्ययोजना बनी थी. उसी योजना के तहत कार्यालय का र्जीणोद्दार कार्य भी चल रहा है. भवन के चारों तरफ पीसीसी भी किया गया है.
आरइओ के फंड से हो रहा काम
संयुक्त भवन मे निर्माण भवन प्रमंडल के फंड से ही हो सकता है. दूसरे विभाग के फंड से निर्माण गलत ही नहीं राशि का दुरुपयोग भी है. जानकारी के अनुसार शौचालय का निर्माण आरइओ के फंड से किया जा रहा है. नियमानुसार निर्माण के लिए आयुक्त से आदेश मिलने के बाद भवन प्रमंडल इस्टीमेट तैयार करता है. कार्यालय में एक दो ऑफिस में इसी तरह शौचालय बनाया जा रहा है. इधर, परिसर में बने जेनरेटर रू म को अब तक नहीं हटाया जाना भी संयुक्त भवन में चल रही मनमानी को बताता है. जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर आवाज वाले जेनरेटर हटाने को कहा था. जेनरेटर तो हटा लिया गया, लेकिन ऑफिस के सामने बना जनरेटर रूम का उपयोग कचरा रखने के लिए किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version