केंद्रीय कारा में हुई स्वाइन फ्लू की जांच

मुजफ्फरपुर. स्वाइन फ्लू को देखते हुए केंद्रीय कारा में भी सावधानी बरती जा रही है. इस बीमारी को लेकर जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. डॉक्टर नियमित रूप से बंदियों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. बंदियों का स्वास्थ्य ठीक है. सोमवार को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:03 PM

मुजफ्फरपुर. स्वाइन फ्लू को देखते हुए केंद्रीय कारा में भी सावधानी बरती जा रही है. इस बीमारी को लेकर जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. डॉक्टर नियमित रूप से बंदियों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. बंदियों का स्वास्थ्य ठीक है. सोमवार को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सभी 1360 बंदियों की जांच हुई. बंदियों की जांच रिपोर्ट हर दिन केंद्रीय जेल अधीक्षक को सौंपी जानी है. जेल में बंद प्रत्येक बंदी की डॉक्टर वहां पहुंच कर नियमित जांच कर रहे हैं. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने कहा कि जेल में तरह- तरह के लोग अलग- अलग अपराध के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं. प्रतिदिन मुलाकाती करने वाले व बाहर के कारा से आने वाले बंदियों की वजह से जांच जरू री है.