फोटो :: विवि का लोगो- प्रतिकुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से पूछा स्पष्टीकरण- कुलसचिव को भी दी जांच की जिम्मेदारी- परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए भी मांगा सुझावसंवाददाता, मुजफ्फरपुरस्नातक पार्ट टू की परीक्षा में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले परीक्षा फॉर्म स्वीकारने व परीक्षा लेने के मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार घिरते जा रहे हैं. सोमवार को प्रतिकुलपित डॉ प्रभा किरण ने इस पूरे मामले में उनसे रिपोर्ट तलब किया है. इसके लिए उन्हें चौबीस घंटे का समय दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि परीक्षा विभाग के संबंध में लगातार प्रतिकूल सूचना मिल रही है. यह स्थिति अनुकूल नहीं है. प्रतिकुलपति का पत्र मिलने के साथ ही परीक्षा विभाग सकते में है. परीक्षा नियंत्रक ने इस मामले में पार्ट टू परीक्षा के डीलिंग असिसटेंट से पूरी रिपोर्ट मांगी है. इधर, प्रतिकुलपति ने कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला को भी पत्र लिख कर मामले की जांच का निर्देश दिया है. साथ ही परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए उनसे सुझाव भी मांगा गया है. गौरतलब है कि 23 मार्च के अंक में प्रभात खबर ने खुलासा किया था कि परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में एक ही कॉलेज के बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले चार सौ से अधिक आवेदन स्वीकार कर उनकी परीक्षा ले ली है. यही नहीं, मामला सामने आने पर कार्रवाई के बजाये परीक्षा विभाग कॉलेज को पंजीयन नंबर उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि नया टीआर छपवाया जा सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
24 घंटे में बताये, बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के कैसे ली परीक्षा
फोटो :: विवि का लोगो- प्रतिकुलपति ने परीक्षा नियंत्रक से पूछा स्पष्टीकरण- कुलसचिव को भी दी जांच की जिम्मेदारी- परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए भी मांगा सुझावसंवाददाता, मुजफ्फरपुरस्नातक पार्ट टू की परीक्षा में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले परीक्षा फॉर्म स्वीकारने व परीक्षा लेने के मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार घिरते जा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement