तुरकी में मिले शव की हुई पहचान
पारू के बड़ा दाउद के स्व. सुधाकर सिंह का पुत्र था मृतक मनीष कुमार हत्या की सूचना पर गरंव में मचा कोहरामपारू. तुरकी ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में मिले शव की पहचान थाना क्षेत्र के बड़ादाउद निवासी स्व. सुधाकर सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई है. मनीष के हत्या की खबर […]
पारू के बड़ा दाउद के स्व. सुधाकर सिंह का पुत्र था मृतक मनीष कुमार हत्या की सूचना पर गरंव में मचा कोहरामपारू. तुरकी ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में मिले शव की पहचान थाना क्षेत्र के बड़ादाउद निवासी स्व. सुधाकर सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई है. मनीष के हत्या की खबर सोमवार को पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजन एसकेएमसीएच से शव को घर ला कर दाह संस्कार के लिए कोनहारा ले गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष के पिता एफसीआइ मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे. उसके पिता हाजीपुर में अपना मकान बनाकर रहते थी. 2012 में उनकी मृत्यु के बाद मनीष अनुकंपा पर नौकरी का प्रयास करने लगा. इसक्रम में उसने अपनी मां को पंसस का चुनाव लड़ाया. जिसमें उसकी मां विजयी रही. लेकिन बीच में ही उनका भी निधन हो गया. उसके बाद से वह अपनी पत्नी संगीता देवी व दो पुत्र आदित्य व आशिष के साथ हाजीपुर में ही रहता था.