सकरा में एसडीआरएफ की टीम ने दिया आग से बवाच का प्रशिक्षण
सकरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंसस भवन परिसर में सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने प्रखंड कर्मियों को आग लगने पर सुरक्षा व बचाव का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान प्रशिक्षक आरआर प्रसाद ने आग पर काबू करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी. वहीं बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों से अन्य लोगों को प्रशिक्षित करने अपील की. […]
सकरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंसस भवन परिसर में सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने प्रखंड कर्मियों को आग लगने पर सुरक्षा व बचाव का प्रशिक्षण दिया. इस दौरान प्रशिक्षक आरआर प्रसाद ने आग पर काबू करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी. वहीं बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों से अन्य लोगों को प्रशिक्षित करने अपील की. साथ ही उन्होंने प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने की घोषणा की. मौके पर प्रशिक्षक रामदेव चौरसिया, दिलीप कुमार, श्रवण कुमार, सोमनाथ भगत आदि मौजूद थे. आभूषण व्यवसायी से लूट मामले में धरायासकरा. था क्षेत्र के गनियारी गांव से पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर अपाची बाइक के साथ मृत्युंजय कुमार उर्फ बिटू को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार रविवार की रात्रि आभूषण व्यवसायी से बाइक लूट टमामले में बिटू को हिरासत में लिया गया है. बिटू ने उजले रंग की अपाची बाइक हाल ही में खरीदा है. हालांकि उसने बताया है कि अभी तक विक्रेता ने उसे बाइक का कागजात नहीं दिया है. आभूषण व्यवासयी से लूट में भरी उजले रंग के अपाची का इस्तेमाल हुआ था.