रैगिंग की घटनाओं को ले एमआइटी की मान्यता पर खतरा
फोटो :: एमआइटी का लोगो- एआइसीटीइ ने दी है चेतावनी- सत्र 2014-18 के छात्रों ने की थी रैगिंग की शिकायत- कॉलेज प्रबंधन छात्रों, शिक्षकों, हॉस्टल अधीक्षक व एंटी रैगिंग सेल के साथ बैठक कर बनायेगी रणनीतिसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी कॉलेज में लगातार हो रही रैगिंग की घटनाओं के कारण इसकी मान्यता पर खतरा उत्पन्न हो गया है. […]
फोटो :: एमआइटी का लोगो- एआइसीटीइ ने दी है चेतावनी- सत्र 2014-18 के छात्रों ने की थी रैगिंग की शिकायत- कॉलेज प्रबंधन छात्रों, शिक्षकों, हॉस्टल अधीक्षक व एंटी रैगिंग सेल के साथ बैठक कर बनायेगी रणनीतिसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी कॉलेज में लगातार हो रही रैगिंग की घटनाओं के कारण इसकी मान्यता पर खतरा उत्पन्न हो गया है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिख कर इसकी चेतावनी दी है. इसको देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने इस संबंध में बैठक बुलाने का फैसला लिया है. इसमें सत्र 2014 के सभी छात्र-छात्राओं, सभी विभागाध्यक्ष, सभी छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक व कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल के सदस्य शामिल होंगे. शुरुआत में इसके लिए 21 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन अब यह अप्रैल माह के प्रथम या दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी. प्राचार्य डॉ एके नथानी ने बताया कि बैठक की तिथि मार्च क्लोजिंग को देखते हुए लिया गया है. गौरतलब है कि एआइसीटीइ ने इस साल चार फरवरी को कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखा था. इसके अनुसार, परिषद को एमआइटी कॉलेज के सत्र 2014 के छात्र-छात्राओं से लगातार रैगिंग की शिकायत मिलने की बात कही गयी है. इस संबंध में एआइसीटीइ के अलावा आर्यभट्ट ज्ञान विवि पटना को भी दी गयी थी. परिषद ने मामले की जांच की जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन को दी थी, लेकिन जांच के बाद ऐसी किसी घटना से कॉलेज प्रबंधन ने इनकार कर दिया था. प्राचार्य के अनुसार, बाद में परिषद ने रैगिंग की घटनाओं पर लगाम नहीं लगने की स्थिति में कॉलेज की मान्यता खत्म करने की चेतावनी दी थी.