चैती छठ को लेकर घाटों की सफाई में जुटा निगम ….. कंपाइल बॉक्स निगम

संवाददाता, मुजफ्फरपुरचैती छठ के नहा खाये के साथ निगम छठ घाटों की सफाई में जुट गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के निर्देश के बाद सोमवार को सिकंदरपुर स्थित सीढ़ी घाट की सफाई की गयी. साहू पोखर, श्याम सिनेमा के पीछे स्थित तालाब की सफाई भी की जा रही है. नगर आयुक्त ने जिन-जिन घाटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 1:03 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरचैती छठ के नहा खाये के साथ निगम छठ घाटों की सफाई में जुट गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के निर्देश के बाद सोमवार को सिकंदरपुर स्थित सीढ़ी घाट की सफाई की गयी. साहू पोखर, श्याम सिनेमा के पीछे स्थित तालाब की सफाई भी की जा रही है. नगर आयुक्त ने जिन-जिन घाटों पर छठ का अर्घ्य दिया जाता है. उन घाटों की सफाई के साथ पानी में ब्लीचिंग पाउंडर डालने एवं रात्रि में लाइटिंग की बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने को कहा है. मच्छर मारने वाले दवा छिड़कने की मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर के पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने महापौर को पत्र लिख शहर में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए वार्ड स्तर पर अभियान चला छिंड़काव कराने को कहा है. उन्होंने महापौर से जल्द से जल्द शहर के सभी वाडार्ें में फॉर्गिंग व मच्छर मरने वाले दवा का छिड़काव निगम से कराने को कहा है. ताकि, गरमी के समय में होनेवाली बीमारियों से शहरवासी को बचाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version