ओरियेंट क्लब के सदस्य ने लगाया घर में बंद करने का आरोप

मुजफ्फरपुर : ओरियेंट क्लब के कार्यकारिणी समिति के सदस्य एसके बोस ने क्लब के दरबान बलराम की पत्नी व बेटी पर उन्हें घर में बंद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सोमवार की शाम दरबान की पत्नी व बेटी मेरे घर में आकर मुझे प्रसाद खाने चलने के लिए जिद करने लगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 1:03 AM

मुजफ्फरपुर : ओरियेंट क्लब के कार्यकारिणी समिति के सदस्य एसके बोस ने क्लब के दरबान बलराम की पत्नी व बेटी पर उन्हें घर में बंद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सोमवार की शाम दरबान की पत्नी व बेटी मेरे घर में आकर मुझे प्रसाद खाने चलने के लिए जिद करने लगी. जब मैंने चलने से इनकार किया तो वे घर का दरवाजा बंद कर बाहर से ताला लगाने लगी. घर में मैं अकेला था. इसी बीच पुलिस पहुंच गयी. जिसके बाद दोनों भाग गयी. काजी मुहम्मदपुर के दारोगा उमेश मिश्रा ने ताला बंद करने की बात से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version