Advertisement
मझौलिया रोड से हार्डकोर नक्सली सुखारी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: विशेष पुलिस टीम ने हार्डकोर नक्सली सुखारी महतो ऊर्फ सुखारी पटेल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सोमवार की देर रात अहियापुर थाने में उससे पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के बाद शिवहर के तरियानी समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को […]
मुजफ्फरपुर: विशेष पुलिस टीम ने हार्डकोर नक्सली सुखारी महतो ऊर्फ सुखारी पटेल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सोमवार की देर रात अहियापुर थाने में उससे पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के बाद शिवहर के तरियानी समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि सुखारी महतो अपने परिजनों से मिलने मझौलिया रोड आया हुआ है. सूचना मिलते ही एएसपी ऑपरेशन राणा ब्रजेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया गया. पुलिस टीम ने छापेमारी कर सुखारी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हथियार भी मिला है. उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने काफी गोपनीय रखा है. वह शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के औरा मलिकाना गांव का है. वह तरियानी इलाके का एरिया कमांडर है. इसके पूर्व भी 2012 में वह आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है.
लेवी वसूलने की जिम्मेवारी
सुखारी महतो को रुनीसैदपुर, हथौड़ी, औराई, मीनापुर, बोचहां सहित अन्य इलाकों के चिमनी व्यवसायी से लेवी वसूलने की जिम्मेवारी मिली थी. वह फोन पर ही लेवी की रकम मांगता था. कई माह से पुलिस उसके पीछे पड़ी थी. हर बार वह चकमा देकर फरार हो जाता था.
बीस दिन से रह रहे थे परिजन काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझौलिया रोड में एक चर्चित स्कूल के पास बीस दिन पूर्व ही सुखारी के परिजन किराये का कमरा लेकर रह रहे थे. मकान मालिक को भी भनक नहीं थी कि नक्सली के परिजन उनके मकान में रह रहे है. हालांकि सभी को कमरा खाली करने को कह दिया गया है. बताया जाता है कि सुखारी का एक भाई लुधियाना में मजदूरी करता है. उसकी पत्नी व बच्चे मझौलिया में ही किराये का कमरा लेकर रहते है. भाई के बगल में ही उसने भी बीस दिन पूर्व कमरा लिया था. उसे कई दिन इस इलाके में देखा भी गया था.
भाष्कर का निकटतम सहयोगी
बताया जाता है कि सुखारी नक्सली संगठन के पीएलजीए दस्ता का सदस्य है. यह दस्ता अत्याधुनिक हथियार कारबाइन से लैस है. संगठन के पास पिस्टल के अलावा भी कई हथियार है. उसने दस्ते के एक दर्जन से अधिक सदस्यों के नाम का खुलासा किया है, जिसे पुलिस गिरफ्तार करने को छापेमारी कर रही है. उसने बताया कि बोचहां थाना के चौमुख, माधोपुर,डेरा टोला तरियानी, पोथा मधौल, राजेपुर, सोहिजन व पूर्वी चंपारण में भी कई जगहों पर उनलोगों का ठिकाना है. उसके गांव के ही लाल बाबू सहनी उर्फ भाष्कर है. दोनों पूर्व से माओवादी संगठन के लिए काम करते थे. लालबाबू सहनी उर्फ भाष्कर शिवहर का एरिया कमांडर है.
पेट्रोल पंप से लेकर ट्रैक उड़ाने में शामिल
पीएलजीए दस्ता का सदस्य होने के साथ सुखारी बम बनाने में भी माहिर है. वह अक्सर पिस्टल लेकर चलता है. मार्च 2014 में वह माओबंदी के दौरान उसने हथौड़ी-मीनापुर के बीच शाहपुर में सिलेंडर बम लगा कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था. इसके साथ ही वह विधायक के पेट्रोल पंप पर आग लगाने की कार्रवाई में शामिल था. उसने दो दर्जन से अधिक नक्सली घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. बोचहां थाना के बुढ़ौली में सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर हमला बोल कर जेसीबी में आग लगा दी थी.
स्थानीय थाना को जानकारी नहीं
एरिया कमांडर सुखारी की गिरफ्तारी की जानकारी स्थानीय थाना को भी नहीं दी गयी थी. पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर सीधे अहियापुर थाना ले गयी. एएसपी आपरेशन के साथ कई पुलिस पदाधिकारियों ने उससे पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि संगठन के हथियार के बारे में सुखारी ही जानकारी रखता है. इन दिनों उसके इशारे पर ही लेवी की वसूली की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement