वर्तमान सरकार से जनता का मोहभंग
मीनापुर. मंडल भाजपा की ओर से मंगलवार को धर्मपुर, मुकसुदपुर, मोथहा, उफरौलिया व भटौलिया आदि गांवांे में सदस्यता अभियानचलाया गया. सदस्यता प्रभारी संजीव कुमार कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है. लोग तेजी से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हंै. लोग भाजपा की सरकार व बिहार का […]
मीनापुर. मंडल भाजपा की ओर से मंगलवार को धर्मपुर, मुकसुदपुर, मोथहा, उफरौलिया व भटौलिया आदि गांवांे में सदस्यता अभियानचलाया गया. सदस्यता प्रभारी संजीव कुमार कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है. लोग तेजी से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हंै. लोग भाजपा की सरकार व बिहार का विकास देखना चाह रहे हंै. मौके पर प्रदेश महामंत्री विंदेश्वर सहनी, मंडल अध्यक्ष मणिशंकर शाही, अमरेश मालाकार, ऋ षिकेश राज, जागेश्वर पंडित,नीरज कुमार, रामचंद्र प्रसाद उपस्थितथे.