पारू . देवरिया थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर मल्लाहटोली में सोमवार की रात अचानक आग लगने से दीना सहनी, सुरेंद्र सहनी, रामचंद्र सहनी, राम देयाल सहनी समेत 29 लोगों का घर जल कर राख हो गया. अगलगी में 20 पशुओं के भी जलने की सूचना है. लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार रामचंद्र सहनी अपने घर में खाना खाकर सोये हुए थे. उसी समय उनके घर से अचानक आग की लपट निकलने लगी. आग पर ग्रामीण काबू पाते तब तक आग ने आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया. वहीं पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी ने पीडि़तों के बीच 25-25 किलो चावल व चूड़ा गुड़ का वितरण किया. अंचलाधिकारी अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने राहत देने का आश्वासन दिया.राजद सुप्रीमो लालू यादव का स्वागत पारू . राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गोपालगंज जाने के क्रम में पारू के हड़ताली मोड़ पर राजद नेता उमाशंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. स्वागत के दौरान लालू प्रसाद ने कहा कि चुनाव का समय आ गया है. सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जाये. मौके पर पूर्व मुखिया बालदेव सहनी, महेंद्र भगत, मो नेवाजी, मो कासीम समेत कई लोग मौजूद थे.
पारू में आग लगने से 29 घर राख
पारू . देवरिया थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर मल्लाहटोली में सोमवार की रात अचानक आग लगने से दीना सहनी, सुरेंद्र सहनी, रामचंद्र सहनी, राम देयाल सहनी समेत 29 लोगों का घर जल कर राख हो गया. अगलगी में 20 पशुओं के भी जलने की सूचना है. लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जानकारी के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है