सकरा प्रतिनिधि के अनुसार अरथीपुर गांव में आग लगने से तीन घर समेत घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये की संंपत्ति जल कर खाक हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. पीडि़तों में राककली देवी, राजीव पासवान, संजीत पासवान शामिल हैं. मुखिया कुंती देवी ने सभी पीडि़तों को राहत दिलाने की मांग सीओ से की है. सीओ डॉ मामले की जांच का आदेश दिया है.शिक्षकों ने जलाया सीएम का पुतलासकरा. प्रखंड के बीआरसी भवन पर मंगलवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा जिलाध्यक्ष महेश राम के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज की घटना के खिलाफ शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा. परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु शेखर ने सभी शिक्षक संघ से एकजुट होकर आंदोलन चलाने का आह्वान किया. पुतला दहन में मो शमशाद, महावीर राम, विपिन, कुमार, शशि कुमार, मनोज कुमार समेत कई शिक्षक उपस्थित थे. आरोपित को भेजा जेलसकरा. पुलिस ने अपाची बाइक के साथ हिरासत में लिये गये मृत्युंजय कुमार को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि युवक चोरी की बाइक रखने का आरोपित है.
Advertisement
सकरा में आग लगने से 1.50 लाख की संपत्ति खाक
सकरा प्रतिनिधि के अनुसार अरथीपुर गांव में आग लगने से तीन घर समेत घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये की संंपत्ति जल कर खाक हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. पीडि़तों में राककली देवी, राजीव पासवान, संजीत पासवान शामिल हैं. मुखिया कुंती देवी ने सभी पीडि़तों को राहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement