वेतनमान के लिए जनप्रतिनिधियों के घर धरना देंगे नियोजित शिक्षक

फोटो : दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ नियोजित शिक्षकों को वेतनमान सहित कई मांगों को लेकर 27 मार्च से आंदोलन करेगा. ये बातें दामुचक स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने कहीं. संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न प्रसाद सिंह, उप प्रधान सचिव भूपनारायण पांडेय ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 10:03 PM

फोटो : दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ नियोजित शिक्षकों को वेतनमान सहित कई मांगों को लेकर 27 मार्च से आंदोलन करेगा. ये बातें दामुचक स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने कहीं. संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न प्रसाद सिंह, उप प्रधान सचिव भूपनारायण पांडेय ने कहा कि आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की तरह वेतनमान व अन्य सुविधाएं केंद्रीय तर्ज पर दी जाये. यह हमारी मांग का पहला हिस्सा है. आंदोलन के तहत 27 मार्च को प्रखंड स्तर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद 7-8 अप्रैल को 50-50 शिक्षक अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के आवास पर धरना देंगे. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद भी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया तो 11 अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा. 16 अप्रैल से विधानसभा के समक्ष तिरहुत प्रमंडल के शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठेंगे. प्रेस वार्ता के दौरान कार्यालय सचिव कैलाश बिहारी मिश्र, संयोजक अभय कुमार निर्भय, फूलबाबू सिंह, भूवनेश्वर मिश्र, उमेश चंद्र यादव, उपेंद्र ठाकुर रघुवंश प्रसाद सिंह, उमेश ठाकुर, राम निवास सिंह, बाल मुकुंद शर्मा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version