तेजी से बढ़ रहा गर्भाशय कैंसर
फोटो ::: ब्यूरो टू में एसकेएमसीएच 1 नाम से- रसूलपुर में चिकित्सकों की कार्यशाला- कैंसर से बचाव के उपाय बताये- महिलाओं का हुआ मुफ्त इलाज संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के एआरटी सेंटर के मेडिकल अफसर डॉ सुनील कुमार ने कहा है कि एचआइवी के मरीजों को टीबी की बीमारी की भी सर्वाधिक संभावना रहती है. इसी तरह […]
फोटो ::: ब्यूरो टू में एसकेएमसीएच 1 नाम से- रसूलपुर में चिकित्सकों की कार्यशाला- कैंसर से बचाव के उपाय बताये- महिलाओं का हुआ मुफ्त इलाज संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के एआरटी सेंटर के मेडिकल अफसर डॉ सुनील कुमार ने कहा है कि एचआइवी के मरीजों को टीबी की बीमारी की भी सर्वाधिक संभावना रहती है. इसी तरह सेहत के प्रति लापरवाह महिलाओं को कैंसर होने की संभावना रहती है. इसलिए उनमें जागरूकता बहुत जरूरी है. वे अहियापुर के रसूलपुर स्थित सीएससी केयर सेंटर पर कैंसर जागरूकता कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पलता ने कहा कि महिलाओं में बढ़ता गर्भाशय कैंसर चिंतन का विषय है. इस स्थिति के लिए महिलाएं स्वयं जिम्मेवार हैं. इस पर नियंत्रण तभी पाया जा सकता है, जब वह जागरूक होंगी. मौके पर डॉ सुरेंद्र भूषण, सुबोध कुमार आदि ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता राजन कुमार, संचालन मारुति नंदन और धन्यवाद ज्ञापन कल्पना कुमारी ने किया. बाद में चिकित्सकों ने कार्यशाला में शामिल महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें उचित सलाह दी.