महिला से दुराचार के खिलाफ ऐपवा का धरना
फोटो भी है——————— डीएम व एसएसपी को ज्ञापन सौंपा- पिअर थाना पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुरपियर थाना क्षेत्र के सिमरा भानकटोला की एक विधवा महिला के साथ यौन दुराचार और उसके गर्भवती होने जाने पर महिला को गायब कर देने के मामले में न्याय की मांग को लेकर ऐपवा ने मंगलवार को […]
फोटो भी है——————— डीएम व एसएसपी को ज्ञापन सौंपा- पिअर थाना पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुरपियर थाना क्षेत्र के सिमरा भानकटोला की एक विधवा महिला के साथ यौन दुराचार और उसके गर्भवती होने जाने पर महिला को गायब कर देने के मामले में न्याय की मांग को लेकर ऐपवा ने मंगलवार को समाहरणालय में धरना दिया. इसके बाद ऐपवा जिलाध्यक्ष शारदा देवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम व एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि सिमरा पंचायत के भानक टोला की विधवा महिला के साथ सिमरा पंचायत के मुखिया पति राजकुमार साह ने करीब एक महीना पहले यौन दुराचार किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. पीडि़ता ने यह बात भय के कारण किसी को नहीं बताई. लेकिन जब वह गर्भवती हो गयी तो 5-6 दिन पूर्व आसपास के लोगों के बीच इसका खुलासा किया. कहा, मुखिया पति राजकुमार साह ने सरकारी योजना का लाभ देने लिए बुलाया. इसके बाद जबरन कमरे बंद कर दुराचार किया और इस बात का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीडि़ता ने मेडिकल जांच के बाद पीयर थाना में 20 मार्च को मामला दर्ज कराने की तैयारी शुरू की. जब आरोपित मुखिया पति को इस बात का पता चला तो उसने पीडि़ता को गायब करवा दिया. पीडि़ता की मां ने थाने में मुकदमा दर्ज करने का आवेदन दिया लेकिन आरोपित की दबंगता के कारण मामला दर्ज नहीं हो सका. ऐसे में शीघ्र मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. न्याय नहीं मिला तो महिला आयोग व मानवाधिकार आयोग तक मामला बढ़ेगा. प्रदर्शन को सचिव शीला देवी, उपाध्यक्ष प्रमिला देवी, गीता देवी, रेणु देवी, चंद्रकला देवी आदि ने संबोधित किया.