– जांच रिपोर्ट के लिए एक अप्रैल तक का मिला समय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण में हुई गड़बड़ी के मामले में जांच रिपोर्ट देने से शिक्षा विभाग बच रहा है. विभाग की ओर से जानबूझ कर स्थानांतरण मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर मामले की छानबीन फिर शुरू हो गयी है. निर्धारित समय पर प्रतिवेदन नहीं उपलब्ध कराने पर उप विकास आयुक्त कंवल तनुज ने नाराजगी जतायी है. मामले में लापरवाही बरतने पर शिक्षा विभाग को अल्टीमेटम दिया गया है. स्थानांतरण से संबंधित जांच रिपोर्ट जमा करने के लिए एक और मौका विभाग को मिला है. डीइओ को लिखे पत्र में डीडीसी ने हर हाल में 1 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. बता दें कि स्थानांतरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर शिक्षकों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी. आरोप लगाया गया था कि स्थानांतरण में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कनीय व वरीय को नजरअंदाज किया गया है. बगैर यूनिट के स्थानांतरण हुआ है. यही नहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा पदाधिकारियों पर स्थानांतरण में लाखों रुपये पैसे के लेन-देन का आरोप लगाया था. इस बीच यह खबर आयी कि डीइओ ने जांच के लिए जो विभागीय कमेटी बनायी, उस कमेटी को जांच के लिए डीपीओ स्थापना की ओर से अभिलेख नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है.
Advertisement
स्थानांतरण जांच रिपोर्ट लटकाने पर शिक्षा विभाग को अल्टीमेटम
– जांच रिपोर्ट के लिए एक अप्रैल तक का मिला समय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण में हुई गड़बड़ी के मामले में जांच रिपोर्ट देने से शिक्षा विभाग बच रहा है. विभाग की ओर से जानबूझ कर स्थानांतरण मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर मामले की छानबीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement