एस्सेल के जीएम समेत कई पर मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी निवासी कृष्ण मुरारी सिंह ने एस्सेल के जीएम (कॉमर्शियल) राकेश कुमार समेत कई अधिकारियों पर ठगी व धोखाधड़ी का मामला सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया है. श्री सिंह ने जीएम (कॉमर्शियल) राकेश कुमार, कॉमर्शियल मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा, नोडल अफसर धर्मेंद्र राय को आरोपित किया है. न्यायालय ने […]
मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी निवासी कृष्ण मुरारी सिंह ने एस्सेल के जीएम (कॉमर्शियल) राकेश कुमार समेत कई अधिकारियों पर ठगी व धोखाधड़ी का मामला सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया है. श्री सिंह ने जीएम (कॉमर्शियल) राकेश कुमार, कॉमर्शियल मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा, नोडल अफसर धर्मेंद्र राय को आरोपित किया है. न्यायालय ने मामले को सुनवाई पर रख लिया है. श्री सिंह ने कहा है कि वे 2009 से बिजली का नियमित भुगतान करते आ रहे हैं. लेकिन आरोपियों ने षड्यंत्र के तहत अक्तूबर 2014 में अवैध उगाही के लिए बिल भेज दिया. नौ हजार नौ सौ 31 रुपये का बिजली बिल था. 22 दिसंबर 2014 तक भुगतान करने का आदेश दिया. ठगी की नियत से फर्जी बिजली बिल भेजा गया है.