योजनाओं में कटौती के विरोध में कांग्रेस देगी धरना
मुजफ्फरपुर.भूमि अधिग्रहण कानून व आम लोगों से जुड़ी योजनाओं में कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता एक ही दिन जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देगी. यह फैसला मंगलवार को तिलक मैदान स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने की. इसमें आंदोलन को […]
मुजफ्फरपुर.भूमि अधिग्रहण कानून व आम लोगों से जुड़ी योजनाओं में कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता एक ही दिन जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देगी. यह फैसला मंगलवार को तिलक मैदान स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने की. इसमें आंदोलन को सफल बनाने के लिए सदस्यों से राय भी मांगी गयी. उनकी राय मिलने के बाद तिथि की घोषणा की जायेगी. बैठक में भूमि अधिग्रहण कानून-2013 में बदलाव के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित पद यात्रा में जिला से भी कार्यकर्ताओं को शामिल करने का फैसला लिया गया. मौके पर राम बाबू सिंह, संजय कुमार सिंह, चौधरी राशिद हुसैन, नूर आलम, उमाशंकर प्रसाद सिंह, केदार सिंह पटेल, अरुणेंद्र कुमार सिंह, प्रभात कुमार मुकुंद, अशोक झा, कौशल किशोर चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.