डाकघर में पर्स चोरी कर रहे युवक को धुना

फोटो : माधव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर में पर्स चोरी कर रहे एक युवक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उसकी पहचान बनारस बैंक चौक निवासी राजू के रूप में की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 12:05 AM

फोटो : माधव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कंपनीबाग स्थित प्रधान डाकघर में पर्स चोरी कर रहे एक युवक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलने पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची. प्राथमिक उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उसकी पहचान बनारस बैंक चौक निवासी राजू के रूप में की गयी है. नगर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उस पर पूर्व से भी मामला दर्ज है. वह जेल भी जा चुका है. पुलिस का कहना है कि वह नशे का आदी है. स्कूटी सवार युवती लापता मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके से 27 साल की एक युवती लापता है. उसके परिजनों ने मंगलवार को थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. परिजनों का कहना है कि उसकी बेटी बैंक रोड में अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाती है. 21 मार्च को घर से बैंक रोड जाने के लिए निकली थी. परिजनों ने अश्विनी नाम के युवक पर युवती को भगाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version