संवाददाता, मुजफ्फरपुरनिजी स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी मनमानी को रोकने को लेकर जदयू के प्रदेश सचिव केके श्रीवास्तव ने डीइओ से शिकायत की. जिसमें निजी स्कूल में री एडमीशन रोक, सीबीएसइ मान्यता प्राप्त किसी दूसरे विद्यालय से फार्म भरवाने पर अतिरिक्त दबाव पन ना पड़े, मासिक शुल्क विभाग निर्धारित करे और मेनटनेंस व डेवलपमेंट शुल्क पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही स्कूल में पुस्तक, ड्रेस, कॉपी लेने के दबाव को खत्म किया जाये. उन्होंने कहा कि सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित स्कूलों में एनसीइआरटी द्वारा स्वीकृत लिमिटेड प्रकाशन की पुस्तके आम तौर पर बाजार में उपलब्ध है. उन्हीं पुस्तकों को व्यवहार में लाया जाये. ऐसे स्कूल में प्रकाशन व पुस्तक एक समान होना चाहिए.
निजी स्कूल की मनमानी को लेकर डीएम से शिकायत
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनिजी स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी मनमानी को रोकने को लेकर जदयू के प्रदेश सचिव केके श्रीवास्तव ने डीइओ से शिकायत की. जिसमें निजी स्कूल में री एडमीशन रोक, सीबीएसइ मान्यता प्राप्त किसी दूसरे विद्यालय से फार्म भरवाने पर अतिरिक्त दबाव पन ना पड़े, मासिक शुल्क विभाग निर्धारित करे और मेनटनेंस व डेवलपमेंट शुल्क पर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है